शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: भागलपुर कहलगांव अनुमंडल अंतर्गत बुद्धचक थाना क्षेत्र के महज 100 मीटर की दुरी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील बारबलाओं का कार्यक्रम होता रहा था. यह कार्यक्रम एक ही दिन में दो जगहों पर आयोजित हुई थी. पहला मामला बुद्धचक मध्य विद्यालय प्रांगण में शिशु नाट्य कला परिषद के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर बारबलाओं का आयोजन किया गया था. वहीं उसी दिन बुद्धचक गांव में ग्रामीणों ने बारबलाओं का डांस प्रोग्राम का आयोजन किया था. जिसमें पुरी रात बारबलाओ का डांस प्रोग्राम चलता रहा. लेकिन हद तो तब हो गई जब उसी दिन थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर ग्रामीणों के द्वारा आयोजित दुसरे सांस्कृतिक कार्यक्रम में बारबलाओ के डांस प्रोग्राम के दौरान स्टेज पर बुद्धुचक थाना के दो एसआई बैठकर बारबलाओं का डांस देख रहे थे और उनका वीडियो भी बना रहे थे.
स्टेज पर बैठे पदाधिकारियों में हद्यनरायन साह और चंद्रशेखर साहनी थे और साथ में गोघट्टा पंचायत के मुखिया लालू प्रसाद भी शामिल थे. हालांकि इस वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टी हम नहीं करते है. इस संदर्भ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नितेश्वर पांडेय ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है फिर भी इसकी जांच कराई जाएगी. वहीं बुद्धूचक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि वहां विधि व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस गई थी. मानवीय भूल से वह वहां बैठ गए होंगे.