राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ने 28 दिसंबर की देर शाम विदेशी शराब दुकान नया रोड फुसरो में ग्राहक बनकर औचक छापेमारी किया. जिसमें बीडीओ ने मूल्य से अधिक दर पर शराब बिक्री करते हुए पाया. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना उपायुक्त व उत्पाद विभाग को दे दिया. इसी आधार पर मंगलवार को उत्पाद विभाग बोकारो के सहायक आयुक्त ने नया रोड फुसरो स्थित दुकान फुसरो नगर परिषद क्षेत्र नंबर-02, अनुज्ञप्ति संख्या बीओके एफएल 032/2022—23 में मूल्य से अधिक दर पर शराब बेचे जाने पर एक लाख पांच हजार रूपये का जुर्माना लगाया हैं. यह जुर्माना झारखंड राज्य बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) के द्वारा दिये गये (मानव बल प्रदाता एजेंसी) केएस मल्टी सविर्सेस प्राइवेट लिमिटेड को एक लाख रूपया और शराब दुकान के कर्मी पर पांच हजार रूपया लगाया गया है.
बेरमो बीडीओ कुमार ने बताया कि उपायुक्त बोकारो के निर्देश पर नया रोड फुसरो के विदेशी शराब दुकान पर 28 दिसंबर की देर रात में गये. जहां एक ग्राहक से पुछताछ करने पर पता चला की मूल्य से अधिक दर पर शराब बेची जा रही हैं. इसके बाद मैं स्वयं ग्राहक बनकर शराब खरीदने गये तो एमआरपी 670 रूपये वाली शराब को 700 रूपये हमसे मांगा की जा रही थी. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी. उनके निर्देश पर उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त बोकारो ने (मानव बल प्रदाता एजेंसी) केएस मल्टी सविर्सेस प्राइवेट लिमिटेड को एक लाख रूपया और शराब दुकान के कर्मी पर पांच हजार रूपया जुर्माना लगाया गया. कहा कि किसी भी विदेश शराब दुकान में मूल्य से अधिक दर पर शराब बेचे जाने की सूचना मिलती है तो त्वरित कार्रवाई की जायेगी.