न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के ब्लोचमैन स्ट्रीट और एस एन बनर्जी रोड के बीच में विस्फोट हुआ है. इसमें एक व्यक्ति/कचरा बीनने वाला व एक महिला घायल हो गए है. घायल को एनआरएस अस्पताल ले जाया गया है. उसकी दाहिनी कलाई पर गंभीर चोट लगी है. घटना के बाद इलाके को सुरक्षा टेप से घेर लिया गया और फिर बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) टीम को बुलाया गया. BDDS के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बैग व आस-पास की जांच की. फिलहाल जांच जारी है.
एक चश्मदीद होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि जब विस्फोट हुआ, तब हम पास में ही खड़े थे...हम तुरंत मौके पर पहुंचे और देखा कि एक कूड़ा बीनने वाला व्यक्ति पड़ा हुआ था. उस व्यक्ति की दाहिनी कलाई पर चोट लगी थी. विस्फोट की आवाज बहुत तेज थी...पुलिस तुरंत यहां पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया...यातायात अवरुद्ध हो गया.