झारखंडPosted at: अप्रैल 06, 2025 अभी भी ऐक्टिव है एनकाउंटर में मारे गये गैंगस्टर अमन साहू का फेसबुक अकाउंट, पोस्ट शेयर कर दी गई रामनवमी की बधाई
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: पुलिस एनकाउंटर में मारे गये कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का फेसबुक अकाउंट से रामनवमी की बधाई दी गई है. अमन साहू के अकाउंट को अब भी कोई चला रहा है. 6 अप्रैल रामनवमी के दिन Aman Sahu के फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया गया है. पोस्ट में दो पोस्टर शेयर किये गये हैं. साथ ही लिखा गया है "जय श्री राम… स्मृतिशेष – AMAN SAHU…". यह पोस्ट दिन के करीब 12 बजकर 50 मिनट पर किया गया है. मौत के करीब 26 रोज बाद भी अकाउंट का एक्टिव होना सभी को चौंका गया.