न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक चौंकाने वाकी और हैरान करने वाली खबर आई है, जहां एक पति के द्वारा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर नई-नई महिलाओं से फ्लर्ट करने और अफेयर चलाने की हरकतें रंगे हाथों पकड़ी गई. पत्नी ने पति की धोखाधड़ी का पर्दाफाश करने के लिए ऐसा मास्टर प्लान तैयार किया कि पति के होश उड़ गए.
क्या था मामला?
ग्वालियर में एक नवविवाहित महिला को शक था कि उसका पति उसे धोखा दे रहा है और दूसरी महिलओं से गुपचुप बात कर रहा हैं. जब भी उसने पति से इस बारे में पूछा, वह हमेशा इंकार करता था और अपनी सफाई देने में जुट जाता था. पत्नी को समझ आ गया था कि जब तक वह पति को रंगे हाथों नहीं पकड़ लेगी वह सुधरेगा नहीं.
पत्नी ने शुरू किया प्लान
फिर क्या था, महिला ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पायल नाम से एक फर्जी अकाउंट बना डाला और पति को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी. पति, जो दूसरी महिलओं से संपर्क रखने का आदी था, ने यह रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली. अब महिला ने पास उस शख्स के खिलाफ ठोस सबूत थे, जिसकी वह खोज कर रही थी.
होटल में ड्रामा
यहां से महिला ने एक और शातिर कदम उठाया. उसने पति को फोन किया और पायल नाम की लड़की के बहाने होटल मिलने के लिए बुलाया. जैसे ही पति होटल पहुंचा, उसकी आंखें फटी की फटी रह गई. होटल के कमरे में घुसा, पत्नी ने उसे रंग हाथ पकड़ लिया.
पति ने पुलिस के सामने मांगी माफी
पत्नी ने उसे तगड़ा झटका दिया और फिर महिला थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस को सुनते ही पति ने पहले तो सब कुछ झूठा कहा लेकिन पत्नी ने उसके अफेयर के सारे सबूत पुलिस के सामने रख दिए. बाद में पति ने पुलिस के सामने भी अपनी गलती स्वीकार की और पत्नी से माफी मांगते हुए कसम खाई कि अब वह कभी किसी दूसरी महिला से संपर्क नहीं करेगा.