न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कहने के लिए तो होली रंगों का त्योहार है, जिसे पूरे देशभर में लोग बड़े ही जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं. इस त्योहार का यही नियम है कि परिवार, दोस्तों के साथ रंग और पानी लेकर खूब खेलना चाहिए लेकिन लोगों को इस बात का खास ख्याल रखना भी जरुरी है कि उनके वजह से कोई और परेशान ना हो या फिर किसी को कोई तकलीफ ना हो. हालांकि लोग इन बातों को नहीं समझते हैं. उन्हें लगता है बुरा न मानो होली है बोलकर वो कुछ भी कर सकते हैं. लेकिन फिर इसकी ऐसी सजा भी मिलती हैं. जिसकी उनलोगों ने कभी भी कल्पना नहीं की होगी.
होली के दिन कई लोग राह चलते लोगों को परेशान करते है पर अगर लड़कियां अपने पर उतर आती है तो ऐसे लड़कें भी बचने के लिए जगह खोजने लगते हैं. एक वायरल वीडियो में कुछ लड़के मिलकर लड़कियों को रंग लगाने निकले थे लेकिन इसके बाद औरतों ने मिलकर कुछ ऐसा किया जिसे देख आप भी कहेंगे कि अब ये कभी होली नहीं खेलेंगे.
क्या है उस वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में कुछ लड़के लड़कियों को रंग लगाने निकले. हालांकि लड़कियों ने प्लान को फेल करते हुए उन्हें घेर लिया और जमीन पर पटक-पटककर उन्हें रंग लगाया. इतना ही नहीं कुछ औरतें ने तो कपाड़ों से उनकी धुलाई भी कर दी. इसके अलावा उनका साथ देते हुए एक बंदा पहुंचता है और उनको मारना शुरू कर देता है जबकि इस पूरे सीन के दौरान लड़के अपनी जान बचाकर भागते हैं.
देखें Viral Video: