न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क : होली के दिन हर कोई मौज-मस्ती के मुड में रहता है. होली खेलने के बाद सबसे मुश्किल काम चेहरे और शरीर पर लगे रंगो को साफ करना होता है. अगर कोई पक्का रंग लगा दे तो अक्सर ये सवाल लोगों के मन में होता है कि आखिर इसे कैसे साफ किया जाए. होली के रंग स्किन को डैमेज कर देते हैं इसलिए इसे रगड़ कर साफ करना सही नहीं होता. ऐसे में हम आपको कुछ तरीके बता रहें हैं जिससे आसानी से आप होली के रंगो को साफ कर सकते हैं.
रंग छुड़ाने का पहला स्टेप
आप एक कॉटन पैड लें और इसे नारियल के तेल में ठीक तरह से भिंगो दें. अब पूरे चेहरे पर इसे हल्के हाथों से लगाएं. ऐसा करने से रंग काफी हद तक कॉटन पैड पर निकल जाएगा.
रंग छुडाने का दूसरा स्टेप
एक बार आप रंग साफ करने के लिए कॉटन पैड का यूज कर लें फिर बचे हुए रंगो को साफ करने के लिए बादाम का तेल और जौ के आटे का एक घोल बनाए. इस घोल को चेहरे और स्किन पर साबुन की तरह यूज करें. इससे चेहरे पर लगा रंग साफ हो जाएगा साथ ही स्किन को भी किसी तरह का साइड इफ़ेक्ट नहीं होगा.
अपना सकते हैं ये खास बात
अगर आप होली खेलने के पहले स्किन केयर को फॉलो करते हैं तो रंगो को साफ करना काफी आसान हो जाता है. इसलिए हमेशा रंग खेलने के लिए शरीर और चेहरे पर तेल अच्छे से लगाएं. ऐसा करने से ये होता है कि कोई रंग लगा भी दे तो वो आसानी से साफ हो जाता है. अगर रंग ज्यादा लगा हो तो इसे एक दिन में साफ करने की भूल ना करें इससे स्किन डैमेज हो सकती है.
यह भी पढ़ें :