न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: महाराष्ट्र के ठाणे जिले से चौंका देने वाली खबर निकल के सामने आई है. ठाणे जिले ने पुलिस ने एक कबाड़ बीनने वाले को गिरफ्तार किया है. इस कबाड़ बीनने वाले ने व्यक्ति की हत्या की है. मामला 500 रुपये कर्ज न चुकाने का है. मिली जानकारी के अनुसार, अपराधी व्यक्ति ने उस व्यक्ति की हत्या 500 रुपये का कर्ज न चुकाने पर कर दिया और फिर इससे बचने के लिए शव कूड़ेदान में डालकर जला भी दिया. पुलिस ने बताया कि 3 अक्टूबर को गंगाराम पाड़ा निवासी सुरेश तारासिंह जाधव का आंशिक रूप से जला हुआ शव वडपे गांव की सीमा में पड़ा मिला था. इस मृतक की उम्र 35 साल बताई जा रही है.
कर्ज का था मामला
पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उन्होंने पहले अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज किया. जिसके बाद पुलिस की पूरी टीम जांच में जुट गई. जिसके बाद गुप्त सूचना और सुरागों के आधार पर क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने आरोपी बरकू मारुति पडवले पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पूछताछ के दौरान पुलिस को इस बात की जानकारी हुई कि उसने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर इस व्यक्ति की हत्या की है. दूसरे व्यक्ति की पहचान देवा के नाम पर हुई है. अभी तक देवा पुलिस के नज़रों से फरार है. पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति बने देवा से 500 रुपए कर्ज के रूप में लिए थे. जिसे वह बार-बार याद दिलाने के बावजूद वापस नहीं कर रहा था.
हत्या कर शव को किया आग के हवाले
बात दें, पडवले और देवा ने पीड़ित व्यक्ति को वडपे गांव ले गए. जहां उन्होंने पीड़ित व्यक्ति से पैसे मांगे. मगर पीड़ित के तरफ से उन्हें पैसा नही दिया गया. जिसके बाद कर्ज वाली बात को लेकर उन दोनों के बीच बहस छिड़ गई. जिसके बाद दोनों ने जाधव पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद सबूत को मिटाने के लिए उन्होनें शव को कूड़ेदान में डालकर आग के हवाले कर दिया.
ये भी पढे: रतन टाटा ने देश के लिए काम किया, उनका निधन अपूरणीय क्षति : बाबूलाल मरांडी