संजीत कुमार/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू जिले नीलाम्बर पीताम्बर पुर प्रखंड के पद स्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी को गुरुवार को सुबह में एक अनजान नंबर से कॉल आया. जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी से अनजान नंबर से आए कॉल पर बात कर रहे व्यक्ति ने अपना परिचय पलामू SDM के नाम से दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल सिंह ने काम पूछा तो उस व्यक्ति ने बताया कि अकाउंट नंबर भेज रहे हैं डाल देना. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि उनके पास फर्जी SDM बनकर कोई कॉल किया था. क्यूंकि पलामू जिले की SDM महिला है. इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने तुरंत इसकी सूचना लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता को थाने में जाकर दी. थाना प्रभारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. इतना होने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने कार्यालय वापस आ गए.
प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय वापस आने के बाद फर्जी SDM बने व्यक्ति का फिर से कॉल आता है जहां वह थाने में जाने की बात को कहकर उनका धन्यवाद करता है और उसके बाद कॉल काट देता है. अभी की वर्तमान स्थिति में यदि प्रशासनिक अधिकारी को इस तरह के फर्जी कॉल आ रहे हैं तो सोचने की बात है कि आम आदमी किस तरह से ग्रसित होगा. देखना होगा की पुलिस इस मामले में क्या करती है और कब तक करती है. आरोपी पकड़ा जाता है या आरोपी के चंगुल में आम आदमी भी फसने को तैयार है.