देश-विदेशPosted at: जुलाई 23, 2024 सांवला होने के कारण परिवार वाले हमेशा देते थे ताना, परेशान नवविवाहित महिला नहर में कूद कर दे दी जान
तीन महीना पहले ही हुई थी शादी
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- पंजाब के एक जिले से बड़ी अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है जहां एक नवविवाहित महिला सांवले रंग के ताने सुन सुन कर परेशान थी, जिसने नहर में कुद कर अपनी जान दे दी. मृतक के पिता ने कहा कि रविवार को निर्मलकौर के देवर ने उसे घर के बाहर मायके में छोड़ गए थे. इसी से परेशान होकर महिला रात में एक नहर में छलांग लगा कर अपनी जान दे दी. मौके पर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि महिला की शादी 3 महीने पहले ही हुई थी. ससुराल वाले उसे सांवला होने के चलते ताना मारा करते थे. उसके हाथ का खाना भी पसंद नहीं करते थे. 25 साल की निर्ल कौर की शादी दिलदीप नाम के एक लड़के से हुई थी. ससुराल वाले उसे हमेशा से ताने मारा करते थे जिससे वो हमेशा से तनाव मे रहती थी. मृतक के परिजन ने बताया कि निर्मल कौर कहा करती थी थी कि उसका पति किसी दूसरे महिला से बात किया करता था. ससुराल वाले व पति के उपर इसको लेकर शख्त कार्रवाई करने की मांग की है. उनका कहना है कि यदि मेरी बेटी काली थी तो उसके साथ शादी क्यों की. पुलिस फिलहाल मामले पर कार्र्वाई कर रही है.