न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: फरीदाबाद पुलिस ने आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए बड़ी कार्रवाई की गई हैं. इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 2 करोड़ 84 लाख 65 हजार रूपए जब्त किए हैं. पुलिस ने यह बरामदगी 19 सितंबर को तीन अलग-अलग गाड़ियों से की हैं. यह कार्रवाई चुनाव आचार संहिता के की गई है, जिसमें अवैध पैसे और अन्य गतिविधियों पर सख्ती बरतने के आदेश जारी किए गए हैं.
जानें पूरा मामला
फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता (PRO) यशपाल सिंह ने यह बताया है कि दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर पर थाना सराय ख्वाजा और थाना सूरजकुंड की पुलिस टीमों ने अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर गाड़ियों की चेकिंग की हैं. इस दौरान सराय टोल नाके पर एक गाड़ी से 2 करोड़ 51 लाख 65 हजार रूपए बरामद किए गए है, साथ ही एक अन्य गाड़ी से 20 लाख रूपए कैश मिला हैं. इसके अलावा सूरजकुंड रोड स्थित शूटिंग रेंज नाके पर चेकिंग के दौरान एक और गाड़ी से 13 लाख रूपए बरामद हुए हैं.
गाड़ियों के चालकों से की पूछताछ
गाड़ियों के चालकों पूछताछ के दौरान, उन्होंने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया हैं. इसके बाद पुलिस ने पैसे को जब्त किया है और इस की जानकारी तुरंत आयकर विभाग दी हैं. आयकर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जब्त किए गए पैसे को अपने कब्जे में ले लिया हैं. इसके बाद अब कैश के स्रोत की जांच की जा रही हैं.
पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होने वाला हैं. चुनाव आयोग ने राज्य में अवैध नकदी, शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं. जिसके तहत राज्यभर में पुलिस द्वारा जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं. फरीदाबाद पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई को चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा हैं.