देश-विदेशPosted at: अक्तूबर 12, 2024 पिता हुआ निर्दयी, मामूली बात पर बेटी को उल्टा लटकाकर पीटा
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. ललितपुर जिले के बान थाना क्षेत्र के धमना गांव में एक पिता ने अपनी 10 साल की बेटी को रस्सी से बांधकर उल्टा लटका दिया और उसकी पिटाई की. पुलिस ने बेटी की पिटाई करने वाले आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आपको बता दें कि इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार बान थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 10 वर्षीय बच्ची के पैर रस्सी से बांधकर उसे उल्टा लटकाकर पीटने की घटना सात अक्टूबर को धमना गांव में हुई थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था, जिस पर संज्ञान लिया गया. उन्होंने बताया कि थाने में तैनात उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह की शिकायत पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी पिता गोविंद दास रायकवार (45) को गिरफ्तार कर लिया गया है.