झारखंड » कोडरमाPosted at: फरवरी 09, 2025 कोडरमा में रिश्तों को शर्मसार करने वाले घटना का खुलासा, पिता पर सौतेली बेटी के साथ जबरन शारीरिक शोषण करने का लगा आरोप
आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: कोडरमा में पिता-पुत्री के पवित्र रिश्तों को कलंकित करने की एक शर्मनाक घटना सामने आयी है. मामला डोमचांच थाना क्षेत्र का है. जहां सौतेला पिता के द्वारा पिछले दो वर्षो से 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ शरीरिक शोषण कर रहा था. पुलिस ने इस मामले में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं. हालांकि अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. फिलहाल पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया हैं.मामले का पता तब चला जब बेटी ने मां को पूरी जानकारी दी. उसने बताया कि पिता उसके साथ शरीरिक शोषण करते है और वह अब आत्महत्या कर लेगी. इसके बाद महिला ने अपनी बेटी को लेकर सीडब्लूसी ऑफिस पहुंची और मामले की जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. दिए गए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया. वही नाबालिक की मेडिकल करवा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.