आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: कोडरमा जिले के चंदवारा प्रखंड सभागार में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन द्वारा सशक्त, सुरक्षित, विकसित और करुणामय समाज निर्माण हेतू समस्या, समाधान, संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
समस्या समाधान संवाद का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार मिश्रा, अंचल पदाधिकारी अशोक कुमार, बाल कल्याण विभाग से जॉन सोरेन कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के सहायक परियोजना पदाधिकारी अमित कुमार एवं बाल मित्र ग्राम से आये बाल पंचायत के बच्चों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.
इस समस्या संवाद कार्यक्रम में बाल मित्र ग्राम महुआदोहर, चौराही, रोहनियाटाँड़ एवं रेघवाटाँड़ से आये बच्चों एवं ग्रामीणो ने अपनी समस्याओं को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल पदाधिकारी के समक्ष रखा.
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल मित्र ग्रामों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए बाल मित्र ग्रामों के प्रतिनिधि, पदाधिकारियों से संवाद के जरिए समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया पर जोर देना रहा, वहीं दूसरी ओर यह भी रहा कि, समस्याओं से प्रभावित ग्राम वासी तथा समस्याओं के समाधान के लिए उत्तरदाई पदाधिकारी आमने सामने बैठकर चर्चा के माध्यम से समाधान की स्थिति और प्रक्रिया को तेजी देना है.
विदित हो कि, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन द्वारा लगातार बाल मित्र ग्रामों में शिक्षा, सुरक्षा, विकास के साथ साथ करुणामय समाज निर्माण के कार्य को बढ़ावा देने का प्रयासरत है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ताकि समस्याओं के समाधान के लिए सरकारी अधिकारियों और बाल मित्र ग्राम के प्रतीनिधियों के बीच संवाद के जरिए विकास को बढ़ावा दिया जा सके.
समस्या, समाधान, संवाद कार्यक्रम में शामिल लोगो को संबोधित करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार मिश्रा ने कहा कि बच्चों से जुड़ी हर समस्याओं का हम लोग त्वरित समाधान करने का हर सम्भव प्रयास करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि, बाल मित्र ग्रामों की समस्याओं के समाधान के लिए जब चाहें प्रखण्ड कार्यालय आ सकते हैं यहां उन्हें हर सम्भव सहयोग किया जाएगा.
कार्यक्रम में उपस्थित अंचल अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि यह देख कर खुशी हो रही है कि बाल मित्र ग्राम के लोग आज अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जिम्मेवार पदाधिकारियों से संवाद करने के लिए स्वयं उपस्थित हुए हैं.
उन्होंने कहा कि सशक्त, सुरक्षित, विकसित एवं करुणामय समाज का निर्माण के लिए शिक्षा एवं जागरूकता बहुत ही आवश्यक है.
कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन द्वारा इस दिशा में सराहनीय कार्य किया जा रहा है जिसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है जब बाल मित्र ग्रामों के लोग स्वयं बच्चों के अधिकारो को सुनिश्चित करने एवं बाल मित्र ग्राम की समस्याओं के समाधान के लिए पहल कर रहें हैं.
आयोजित समस्या समाधान संवाद में बाल मित्र ग्राम चौराही, रेघवाटाँड़, महुआदोहर एवं रोहनियाटाँड़ के ग्रामीण एवं बच्चे व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन से अमित कुमार, शिव कुमार, निकिता कुमारी, अमन कुमार एवं कृष्णा पासवान उपस्थित रहे. समस्या समाधान संवाद कार्यक्रम का संचालन निकिता कुमारी एवं धन्यवाद ज्ञापन अमित कुमार के द्वारा किया गया.