आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: भारतीय जनता पार्टी झुमरी तिलैया के द्वारा जिला अध्यक्ष अनूप जोशी के आवासीय कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष सुधीर सेठ ने किया एवं संचालन नगर महामंत्री नवीन चौधरी ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप जोशी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन और योगदान पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा में समर्पित कर दिया. उन्होंने बताया कि दीनदयाल जी को देश में मानवतावाद और अंत्योदय के प्रणेता के रूप में जाना जाता है उल्लेखनीय है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय सन 1953 से 1968 तक भारतीय जनसंघ के नेता के रूप में देश को नई दिशा देने का प्रयास किया. वो गम्भीर दार्शनिक एवं गहन चिंतक होने के साथ-साथ ऐसे समर्पित संगठनकर्ता और नेता हैं, जिन्होंने सार्वजनिक जीवन में व्यक्तिगत शुचिता एवं गरिमा के उच्चतम आयाम स्थापित किए.
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष देवनारायण मोदी, राजकिशोर प्रसाद, विजय राम, चंद्रशेखर जोशी, हरि पंडित, संजय यादव, राजेश वर्मा, राकेश सिन्हा, भारत पांडेय, पीयूष सहल, ललित जोशी, ध्रुव कुमार, रंजीत कुमार सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सभी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.