आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: कोडरमा स्टेशन पर अब भी महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की काफी भीड़ देखी जा रही हैं. हावड़ा दिल्ली ग्रैंड कॉर्ड लाइन पर स्थित ये कोडरमा स्टेशन जहां से प्रयागराज के लिए सीधी ट्रेने हैं. कोडरमा से गया, डिहरी, सासाराम, पंडित दिन दयाल उपाध्याय स्टेशन होते हुए ट्रेन सीधे प्रयागराज होते हुए दिल्ली चली जाती हैं. कोडरमा से प्रयागराज जाने में लगभग 7 से 8 घंटे का समय लगता हैं. कोडरमा स्टेशन झारखंड राज्य का एंट्री पॉइंट भी हैं. अगर आप ट्रेन से बिहार से होकर आएगे तो कोडरमा झारखंड राज्य का पहला स्टेशन पड़ेगा. कोडरमा के आस पास के लोग जैसे गिरिडीह, हज़ारीबाग़, चतरा, बिहार का नवादा और भी कई जगहों से लोग देश के कई हिस्सों में जाने के लिए ट्रेन पकड़ने कोडरमा आते हैं.
शायद यही वजह है कि कोडरमा स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में भीड़ कम नही हो रही. कोडरमा रेल पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है लेकिन यात्रियों की भारी भीड़ के कारण जिन लोगों ने महीनों पहले टिकट करवाया है, उनकी ट्रेन छूट जा रही या तो वो इस भीड़ में ट्रेन में चढ़ना नही चाह रहे. ट्रेन में अगर हम क्लास की बात करे तो Ac 1, 2, 3 और स्लीपर सभी क्लास में लोग घुस जा रहे है, जिससे फिर अगले स्टेशन दूसरे यात्री नही चढ़ पा रहे है. जिससे महीनों पहले टिकट लेकर जरूरी जाम से दिल्ली या कही और जाने वालों की ट्रेन छूट जा रही है. रेलवे के तरफ से कई कुंभ स्पेसल ट्रेने चलाई गई है लेकिन भीड़ इतनी है कि हर ट्रेन से लोग महाकुंभ में जाने के लिए सवार हो जा रहे हैं. ऐसे में रेल पुलिस के लिए भी चुनौती है कि यात्री सुरक्षित यात्रा करे।लगातार पुलिस माइक से अनाउंस कर रही है कि लोग ट्रेन के गेट, पावदान पर यात्रा ना करे. दरवाजे से दूर खड़े हो ताकि बाकी यात्रियों को चढ़ने या उतारने में परेशानी ना हो.