न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रिम्स की लिफ्ट में एक युवक ने महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. रांची के रिम्स अस्पताल की लिफ्ट में शनिवार की देर रात एक युवक ने एक महिला डॉक्टर से छेड़खानी की. जब डॉक्टर ने शोर मचाया तब आरोपी को पकड़ लिया गया. एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया.
मामला रिम्स के सुपरस्पेशलिटी आंकोलॉजी विभाग का है. जहां डॉक्टर आंकोलॉजी विभाग में ड्यूटी पर जा रही थी. इस दौरान वह बिल्डिंग की लिफ्ट में चढ़ी, उसी क्रम में वह युवक भी लिफ्ट में आया था. और लिफ्ट बंद होने के बाद वह डॉक्टर से छेड़खानी करने लगा. महिला डॉक्टर लिफ्ट रुकते ही वह शोर मचाने लगी. तब सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया.
जिसके बाद युवक को कंट्रोल रूम ले जाकर पूछताछ करने के बाद बरियातू पुलिस को सौंप दिया गया. और रविवार को महिला द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया.