झारखंड » हजारीबागPosted at: नवम्बर 30, 2024 बाप रे बाप, चीखती महिला चिकित्सक निकल भागी चैम्बर से, चौक उठे मरीज, जानिए क्या है माजरा
विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था से मरीज परेशान, सरकारी डाक्टर भाग रहे मरीजों को छोड़ घर
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विष्णुगढ़ में दिन बारह बजे मरीज तब भौचक्के रह गए जब महिला चिकित्सक एफ होरो अस्पताल के अपने चैम्बर से बाप रे बाप चिल्लाते हुए निकल भागी. बाद में पता चला कि चूल्हे पर पकने के लिए चावल दाल चढ़ा रखी थी. किसी ने फोन पर दाल चावल जलने की सूचना दी थी. आमतौर पर लोगों के मुंह से बड़ी अनहोनी की सूचना अचानक मिलने पर इस तरह की चीख-पुकार मुंह से निकल पड़ती हैं. आँख का इलाज कराने इस महिला चिकित्सक के पास यहां के 80 वर्षीय बुजुर्ग जयवीर वर्मन चैम्बर में थे. हालांकि इलाज इनका हो चुका था. उन्हें अस्पताल में एचआईवी जांच की सलाह महिला चिकित्सक दे चुकी थी. बकौल वर्मन अस्पताल के एचआईवी सेंटर में टेक्नीशियन नदारद थे. पुनः उन्हें अस्पताल जाना पड़ेगा. महिला चिकित्सक के चिल्लाने की बावत कहा एफ होरो गोमिया से आती हैं.