प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष सह जमीन कारोबारी मंजीत यादव हत्याकांड में पुलिस ने निरंजन यादव, पिता राजेंद्र यादव, मंडई खूर्द, थाना लोहसिंघना, हजारीबाग को गिरफ्तार किया हैं. एसडीपीओ अमित आनंद ने बताया कि मंजीत यादव हत्यकांड में राहुल पासवान ने रेकी की थी. उदय साव हत्याकांड में जब उसकी गिरफ्तारी हुई तब यह बात सामने आयी कि उसने मंजीत यादव हत्याकांड में भी रेकी की थी. उन्होंने बताया कि अबतक की जांच पड़ताल के बाद जो बात सामने आयी हैं. उसके मुताबिक उसकी हत्या आपसी द्ववेश के कारण हुआ हैं. इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी राजकुमार गुप्ता एवं हेमंत महतो के खिलाफ वारंट प्राप्त कर लिया गया हैं.
आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी हैं. उल्लेखनीय है कि 29 अक्टूबर को खिरगांव सिरका निवासी मंजीत यादव की हत्या उनके घर पर ही गोली मारकर दी गयी थी. मंजीत यादव की पत्नी सुनिता देवी के लिखित आवेदन पर राजकुमार गुप्ता, गंगा साव, विवेक कुमार सोनी, आनंद वर्माख रामा सोनी और हेमंत महतो के खिलाफ बड़ा बाजार ओपी में कांड संख्या 419/24 दिनांक 29/10/2024 धारा 103 (1)/3 (5)/61 (2) (ए) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. एसडीपीओ ने कहा कि इस कांड के अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी बहुत जल्द कर ली जायेगी.