न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजस्थान के बाड़मेर के सरकारी अस्पताल में एमओटी के दौरान महिला मरीज के साथ आई महिला रिश्तेदार से नर्सिंग स्टाफ द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. विरोध और हंगामे के बाद छेड़छाड़ करने वाले स्टाफ को एमओटी से हटाकर मामले को दबाने की कोशिश की गई. हालांकि मामला कलेक्टर टीना डाबी के संज्ञान में आने पर आरोपी नर्सिंग स्टाफ को एपीओ कर दिया गया. जानकारी के अनुसार 18 सितंबर को बाड़मेर के सरकारी अस्पताल में एक महिला सिजेरियन डिलीवरी के बाद टांके हटवाने के लिए अपने रिश्तेदार के साथ पहुंची थी. अस्पताल में कमरा नंबर 15 (एमओटी) में कार्यरत एक पुरुष नर्सिंग स्टाफ ने महिला रिश्तेदार के साथ बदसलूकी की, जिससे महिला के परिजनों ने मौके पर ही हंगामा शुरू कर दिया. पहले तो अस्पताल प्रशासन ने महिला के परिजनों को समझाकर मामला शांत करने का प्रयास किया, लेकिन गुस्साए परिजन आरोपी नर्सिंग स्टाफ को हटाने की मांग करने लगे.
इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने आरोपी नर्सिंग स्टाफ को तुरंत कमरा नंबर 15 से हटाकर मामला शांत कर दिया. जब यह मामला जिला कलेक्टर टीना डाबी के संज्ञान में आया तो बाद में आरोपी को एपीओ कर दिया गया. इस मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन ने जांच कमेटी गठित कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं. परिजनों का कहना है कि महिला (अटेंडेंट) की भाभी की कुछ दिन पहले सिजेरियन डिलीवरी हुई थी. महिला टांके हटवाने के लिए अपनी भाभी के साथ सरकारी अस्पताल के कमरा नंबर 15 में पहुंची थी. इस दौरान अस्पताल में कार्यरत एक नर्सिंग स्टाफ ने उसका हाथ पकड़ लिया, जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी नर्सिंग स्टाफ ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और उसे कमरे से बाहर निकालने की कोशिश की.सूचना मिलने पर महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन को आरोपी के खिलाफ बदसलूकी की लिखित शिकायत भी दी, लेकिन कार्रवाई करने की बजाय अस्पताल प्रशासन ने मामले को दबाने की कोशिश की. हालांकि मामला कलेक्टर के संज्ञान में आने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई.