न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार में महिला शिक्षिका से बर्बरता किए जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि किराया नहीं देने पर मकान मालिक ने शिक्षिका को बंधक बना लिया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा हैं. जिसमें महिला शिक्षिका के हाथ-पैर बांधकर उन्हें एक खंभे से बांध दिया गया हैं. साफ तौर से वीडियो पर महिला शिक्षिका की बेबसी को देखा जा सकता है.
पूरा मामला
यह मामला बिहार के कस्बा थाना के वार्ड संख्या-14 तिनपनिया में हुई. जहां महिला शिक्षिका किरायेदार के रूप में श्रवण साह नाम के एक व्यक्ति के यहां रहती थीं. जो कि वो संझेली स्कूल में पढ़ती हैं. श्रवण साह के अनुसार, महिला शिक्षिका घर का किराया नहीं देती थीं. इसलिए उन्हें घर में बांध दिया गया.
महिला शिक्षिका का जो वीडियो सामने आया है. उसमें साफ नजर आ रहा है कि महिला शिक्षिका को बंधक बनाया गया है. वहीं, खंभे से बंधी महिला शिक्षिका का कहना है कि अंतिम फरवरी तक मकान खाली करने को कहा गया था. मुझे ना तो स्कूल जाने दिया जाता और ना ही कोई अन्य काम करने दिया जाता था. इस दौरान महिला शिक्षिका को कमरे में बंद करके उनके साथ मार-पीट भी की गई थी.
वहीं, घर में रहने वाले एक व्यक्ति ने मी़डिया के सामने कहा कि हम प्रशासन के पास घर खाली करवाने गए थे. और इसको प्रशासन ने 15 दिन तक का वक्त दिया था. और इसने 31 जनरवरी तक मकान खाली नहीं किया. उनका कहना है कि यह महिला शिक्षिका लगभग दिनभर में 2000 लीटर पानी खत्म हो जाता था. इसके साथ ही इसने तोड़फोड़ किया हैं.