न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: "आग बुझाने आई थी, खुद जल गई!" ये लाइन मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील में घटी एक हैरान कर देने वाली घटना पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं. यहां एक खेत में लगी आज को बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी खुद ही आग की चपेट में आकर पूरी तरह से खाक हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे फायर ब्रिगेड की गाड़ी धधकती लपटों में तब्दील हो गई और मौके पर मौजूद बस तमाशा देखते रह गए.
भूसे में लगी आग ने लिया विकराल रूप
जानकारी के अनुसार, भैंसरावन गांव के किसान बलदेव सिंह के खेत में फसल कटाई के बाद भूसा पड़ा था. रविवार को अज्ञात कारणों से उसमें आग लग गई, जो कुछ ही देर में विकराल रूप ले बैठी और आस-पास के खेतों को भी चपेट में ले लिया. आग की सूचना मिलते ही स्थानीय फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची लेकिन जब तक टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर पाती, उतने ही देरी में फायर ब्रिगेड की गाड़ी खुद आग की लपटों में घिर गई और जलकर खाक हो गई. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
देखें Viral Video: