न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- पटना के एक मेडिकल कॉलेज के एक छात्र के साथ बड़ी अजीब घटना घटी, बीमार पड़ने पर छात्र को IGIMS में इलाज के लिए बेड नहीं मिला और फिर उसके बाद उसकी मौत हो गई. IGIMS में मृतक के दोस्तों ने मिलकर कॉलेज के निदेशक का आवास घेर लिया और धरने पर बैठ गए. छात्रों ने तत्काल स्वास्थय मंत्री बुलाने की बात कहने लगे.
पटना से ये हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक मेडिकल कॉलेज मे डॉक्टर की फढ़ाई करने के लिए छात्र गया था और वहीं बीमार पड़ा तो उसी हॉस्पीटल में उसे बेड नहीं मिला और उसकी वहीं मौत हो गई.
बता दे कि अभिनव पांडे नाम का छात्र पटना में (IGIMS) में सेकेंड इयर का छात्र था. 7 अप्रैल को एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया था.
घायल अवस्था में ही उसे लाया गया, लेकिन छात्रों ने बताया कि वहां उसे बेड नहीं मिला. फिर उसे पटना के एक नीजि अस्पताल पारस में एडमिट करवाया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
अभिनव की मौत की खबर से मेडिकल कॉलेज में आक्रोश फैल गया, छात्रों का कहना है कि यदि समय रहते अभिनव का इलाज हो जाता तो उसकी जान बच सकती थी. इतना ही नहीं छात्रों ने अभिनव के मौत को बाद एंबुलेंस भी मांगा लेकिन वो भी नहीं मिला. इससे आहत होकर सभी छात्र निदेशक के घेराव कर लिए और धरने पर बैठ गए. भीड़ की हालत गंभीर देखते हुए स्थानीय पुलिस वहां पहुंची लेकिन छात्रों ने धरना वापस नहीं लिया वहीं बैठे रहे.
धरने पर बैठे छात्र