देश-विदेशPosted at: जुलाई 24, 2024 BSF और CISF में अग्नीवीरों को मिलेगी छुट, उम्र सीमा में भी मिल सकता है रियायत
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- अग्नीवीरों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है जिसमें कहा गया है कि बीएसएफ व सीआईएसएफ भर्ती परीक्षा में अग्नीवीरों को छुट देने की बात कही है. बुधवार को गृहमंत्रालय के द्वारा ये अहम फैसला लिया गया है. बीएसएप प्रवक्ता कहते हैं कि अग्नीवीर बड़ी मशक्कत के साथ 4 साल ट्रेनिंग लेकर तैयार होते हैं. इनको लेना ऐसा है जैसे हम तैयार सेना ले रहे हैं. इनको थोड़ा सा ट्रेनिंग देकर उन्हें मोर्चे पर खड़ा किया जा सकता है. बीएसएफ प्रवक्ता ने कहा कि हम अग्नीवीरों को 10 फीसदी आरक्षण के साथ उनकी उम्र सीमा में भी रियायत देंगे. विपक्ष के द्वारा अगनीवीर योजना वापस लेने की बात कह रहें है राहुल गांधी, अखिलेश यादव का कहना है कि हम अगर सत्ता पर आए तो यह योजना ही समाप्त कर देगें. ऐसे में सरकार के खिलाफ गुस्से को कम करने के लिए यह फैसला लिया गया है. भाजपा ने अपने हार का विश्लेषण किया तो इसमें भर्ती परीक्षा में हुए धांधली के साथ साथ अग्नीवीरों की नाराजगी भी सामने आई थी. माना जा रही है कि इसी गुस्से को शांत करने के लिए ऐसा कदम उठाया गया है.