न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करना महंगा पड़ गया. मामला इटकी थाना अंतर्गत ग्राम-महुआ टिकरा ग्राम का हैं. जहां शादी समारोह में एक व्यक्ति को गोली लगने से घायल होने की सूचना मिली हैं. जिसके बाद घायल युनुस अंसारी को अस्पताल में इलाजरत किया गया है.
भंडारा जिला लोहरदगा एवं अन्य साक्षियों से पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि शादी के बाद दुल्हन की विदाई के समय दूल्हा अफरोज अंसारी के चचेरे भाई अयान अंसारी और नईम अंसारी द्वारा अपने पिस्टल से हर्ष फायरिंग किया गया. एक गोली चलने के बाद पिस्टल में दूसरी गोली अटक गई , जिसे निकलने के दौरान दुर्घटनावश गोली पीड़ित युनुस अंसारी को लग गया, जिससे युनुस अंसारी घायल हो गए. वर्तमान में घायल युनुस अंसारी का इलाज जसलोक हॉस्पिटल में चल रहा है. स्थिति सामान्य बनी हुई है.