न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: चतरा जिले के टंडवा में ठेकेदार से लेवी लेने पहुंचा टीएसपीसी के दो उग्रवादी गिरफ्तार कर लिया गया हैं. टीएसपीसी के दो उग्रवादियों को इंस्पेक्टर उमेश राम ने गिरफ्तार किया हैं. जिसमें मिश्रौल पंचायत के मारंगलोइया गांव के मनोज गंझू और बारियातू चडरा निवासी अखिलेश गंझू का नाम शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, एक ठेकेदार से लेवी लेने पहुंचा टीएसपीसी के एक सदस्य मनोज गंझू को ग्रामीणों ने पकड़ कर टंडवा पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने इसके निशानदेही पर अखिलेश गंझू को गिरफ्तार किया गया.
इंस्पेक्टर उमेश राम ने बताया कि मनोज गंझू कांड संख्या 4/25 में आरोपी है. वह इसके पूर्व कांड संख्या 105/23 और 43/24 में भी जेल जा चुका था. इंस्पेक्टर उमेश राम के अनुसार इस गिरोह में आठ से दस है जो कोयलांचल में दहशत पैदा कर ठेकेदारों से लेवी वसूलने का कार्य करते थे. पुलिस ने पुछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया है.