न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में एक बार फिर गोली बारी हुई हैं. इस बार एक मुखिया को अज्ञात अपराधियो के द्वारा गोली मार दी गई है, जिसमे मुखिया गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं. रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए इलाके की घेराबंदी की गई हैं.
जमीन कारोबारी मधु राय की हत्याकांड का अभी खुलाशा भी नही हुआ की गुरुवार की सुबह अपराधियो ने नामकुम के हाहाप पंचायत के मुखिया नन्हे कच्छप को गोली मार दी. बता दे कि, गुरुवार की सुबह नामकुम रिंग रोड रामपुर मे अरविन्द टेक्सटाइल के पास मुखिया को गोली मारी गई हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक पर सवार दो अपराधी अरविंद टेक्सटाइल के पास से गुजर रहे मुखिया पर फायरिंग की और मौके से फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलने के बाद रांची के ग्रामीण एसपी खुद मामले की तफ्तीश कर रहे हैं.