न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बड़ा मंगल का हिंदू धर्म में बहुत विशेष महत्व होता है. बता दें, ज्येष्ठ मास के मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है. वैसे तो हनुमान जी की मंगलवार के दिन उपासना की जाती है. लेकिन इस दिन इनकी उपासना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं कई जगहों पर बड़ा मंगल के दिन लोग भंडारा करते हैं. इस बार ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगल 28 मई को पड़ेगा.
इन तारीखों को पड़ेगा बड़ा मंगल
बता दें कि 28 मई को पहला बड़ा मंगल है. वहीं दूसरा बड़ा मंगल 4 जून को है. तीसरा बड़ा मंगल 11 जून को है. चौथा बड़ा मंगल 18 जून को मनाया जाएगा. 28 मई को पहला बड़ा मंगल मनाया जा रहा है. पहला बड़ा मंगल के दिन ब्रह्म योग भी बन रहा है. जो 28 मई को ही सुबह 04 बजकर 27 मिनट से शुरू होगी जो अर्ध रात्रि 02 बजकर 05 मिनट पर समाप्त होगी.
बड़ा मंगल का विशेष महत्व
हनुमान जी की बड़े मंगल के दिन उपसना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं. साथ ही उनके दुखों का नाश भी होता है. इस दिन अगर आप भी हनुमान जी कृपा प्राप्त करना चाहते है तो इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि कर लें. इसके बाद हनुमान जी की मूर्ति को साफ करने के बाद उनकी पूजा करें. साथ हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें. इस दिन लाल रंग के वस्त्र और लाल चीजों का दान करें.