न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- छत्तीसगढ़ से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां पति ने अपनी ही पत्नी के गर्दन में तीर घोंप कर उनकी जान ले ली. इसके बाद पति ने खुद भी फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच मामूली सी झगड़ा हुई थी. इसके बाद ही पति ने ऐसे वारदात को अंजाम दिया.
कोरबा ने पहले पत्नी की हत्या की फिर खुद भी फांसी में लटक गया. इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप का माहौल है. घर पर ही पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बकझक हुआ था उसी से घर पर रखी तीर धनुष निकाला और अपनी पत्नी की जान ले ली. फिर 37 वर्षीय पति काफी परेशान भी रहा फिर उसने भी अपनी जान फांसी में लटक कर दे दी. पति पत्नी दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जिससे आसपड़ोस में हड़कंप का माहौल बन गया. पुलिस को जानकारी दी गई, पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के द्वारा तीर को भी जब्त कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.