न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- यूपी के कन्नोज से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है जहां एक रेप केस के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. रेप के आरोपी पुर्व ब्लॉक प्रमुख के भाई नीलू यादव ने पीड़िता की बुआ से बयान पलटने को लेकर लालच दिया था. इसके लिए उसने पीड़िता के बुए के अकाउंट में 4 लाख रुपए भेजे थे. इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है पर आरोपी अभी तक फरार है आरोपी के उपर 25 हजार तक का इनाम रखा गया है.
एसपी ने कहा कि आरोपी के भाई ने पीड़िता की बुआ को लालच दिया और बयान बदलवा दिया. इसको लेकर उसके करीबी के खाते में 4 लाख रुपए भी भेजे गए. इस मामले को लेकर सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं.
बता दें कि इस दौरान पीड़िता ने 112 नंबर पर डायल कर के शिकायत दर्ज करवाई थी इसको लेकर कोतवाली पुलिस टीम वहां पहुंच कर पीड़िता के बुए को कस्टडी में लेकर पुछताछ की थी. पुलिस ने केस दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल जांच करवाया था जिसको लेकर रेप की पुष्टि की गई थी. पुलिस ने फिर धाराएँ जोड़ कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिय़ा है.
पुलिस के पुछताछ के बाद रेप पीड़िता की बुआ का कहना है कि वो नवाब सिंह को करीब 5-6 साल से जानती है. नवाब सिंह के साथ उसका फिजिकल रिलेशनसीप का भी बात सामने आई है.