न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: साल 2025 की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होने जा रहा है, जो विशेष रूप से सुलहानीय मामलों के समाधान के लिए एक सुनहरा अवसर साबित होगा. यह लोक अदालत सभी जिला अदालतों में आयोजित की जाएगी. रांची सिविल कोर्ट में जस्टिस सुजीत नारायण इसका उद्घाटन कर शुभारंभ करेंगे. झालसा के निर्देश पर यह राष्ट्रीय लोक अदालत पूरे राज्य के जिला अदालतों में आयोजित की जाएगी. इनमें चेक बाउंस, बिजली, पारिवारिक विवाद, इंश्योरेंस, MACT Act के अलावा सभी तरह के सुलहनीय मामलों पर सुनवाई होगी.
सिविल कोर्ट के न्याययुक्त दिवाकर पांडे समेत सभी न्यायिक पदाधिकारी के अलावा रांची डीसी और एसएसपी शामिल हुए. रांची सिविल कोर्ट में आयोजित लोक अदालत में 56 बेचों पर लगभग 30 हजार केस की सुनवाई होगी. बता दे कि, पिछले साल आयोजित लोक अदालत के माध्यम से वादों का निष्पादन करने में झारखंड ने देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया था.