न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्या आप भी ट्रेन या फ्लाइट के इंतजार में घंटों रेलवे स्टेशन पर बैठने को मजबूर होते हैं? तो आपके लिए खुशखबरी है! दिल्ली में पहला पॉड होटल खुल गया है, जहां कम कीमत में आप आरामदायक और लग्जरी स्टे का मुफ्त उठा सकते हैं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने यह खास सुविधा नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर शुरू की है, जिससे यात्रियों को किफायती और सुविधाजनक ठहरने का विकल्प मिलेगा.
क्या है पॉड होटल?
पॉड होटल एक अनोखा और मॉडर्न कांसेप्ट है, जहां छोटे-छोटे केबिननुमा कमरे बनाए गए हैं. यह खासतौर पर उन यात्रियों के लिए डिजाइन किया गया है, जो कम बजट में कुछ घंटों के लिए आराम करना चाहते हैं. हर पॉड में एक कम्फर्टेबल बेड, साफ-सुथरा बिस्तर, तकिया, कंबल, AC, Wifi और प्राइवेसी कर्टेन की सुविधा दी गई हैं. इसमें 6 घ्न्ते४ के लिए 400 रूपए जबकि पूरे दिन के लिए 600 रूपए लगेंगे. इसके अलावा एक प्रोजेक्टर, पुल टेबल, गेम्स और फुटबॉल टेबल भी हैं. ये नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है ताकि आसानी से एयरपोर्ट भी पहुंचा जा सकता हैं.
कैसे करें इसकी बुकिंग?
इसकी बुकिंग के लिए MakeMyTrip, Booking.com, Agoda और Hostelworld जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं.