न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सूर्य ग्रहण को ज्योतिष में शुभ या अशुभ प्रभावों से जोड़कर देखा जाता है. ऐसे में सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं के लिए कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है. लेकिन क्या आपको इस बारे में पता है कि गर्भवती महिलाओं पर सूर्य ग्रहण का क्या असर पड़ सकता है. आइए आपको इस बारे में बताते है.
आपको बता दें कि सूर्य ग्रहण आकाश से जुड़ी हुई एक खास घटना है. इसे ज्योतिष और विज्ञान दोनों में महत्वपूर्ण माना जाता है. यह प्रक्रिया वैज्ञानिकों के लिए सामान्य है. लेकिन ज्योतिष में सूर्य ग्रहण को शुभ और अशुभ दोनों प्रभावों से जोड़ा जाता है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं को खासतौर पर सावधान रहने की सलाह दी जाती है. क्योंकि ऐसा माना जाता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान निकलने वाली किरणें गर्भ में पल रहे शिशु पर बुरा असर डाल सकती है.
कब लगेगा सूर्य ग्रहण
इस साल का पहला सूर्य ग्रहण मार्च महीने के 29 तारीख को लगेगा. आपको बता दें कि यह एक आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. यह दोपहर 2:20 बजे शुरू होगा और शाम 6:16 बजे तक रहेगा. हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. ऐसे में भारत में इसका धार्मिक प्रभाव सीमित ही माना जाएगा. आपको बता दें कि सूर्य ग्रहण के 12 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है. लेकिन यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, इस कारण से सूतक काल की भी मान्य नहीं होगा.
किन-किन देशों में दिखेगा सूर्य ग्रहण
इस साल का पहला सूर्य ग्रहण अमेरिका के पूर्वी हिस्सों, इंग्लैंड, लिथुआनिया, हॉलैंड, पुर्तगाल, पोलैंड, नॉर्वे, यूक्रेन, स्विट्जरलैंड, बरमूडा, उत्तरी ब्राजील, फिनलैंड, जर्मनी, फ्रांस, हंगरी, स्पेन, सूरीनाम, स्वीडन, मोरक्को, ग्रीनलैंड, बारबाडोस, डेनमार्क, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, कनाडा का पूर्वी भाग, उत्तरी रूस और आयरलैंड मे देखा जा सकेगा.
सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को इन बातों का रखना चाहिए ध्यान
सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को कोई भी तरह के सिलाई का काम नहीं करना चाहिए. इस दौरान गर्भवती महिलाओं को चाकू-छुरी का उपयोग भी नहीं करना चाहिए. इसके अलावा उन्हें ग्रहण के दौरान घर के अंदर ही रहना चाहिए. यही नहीं ग्रहण के दौरान सोना भी गर्भवती महिलाओं के लिए अशुभ माना जाता है. इस दौरान देवी-देवताओं की मूर्तियों को भी स्पर्श करने से बचना चाहिए. यही नहीं इस दौरान खाना खाने और बनाने से भी बचने की सलाह दी जाती है. ऐसी मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान अशुद्ध किरणें भोजन को दूषित कर सकती है.