देश-विदेशPosted at: मार्च 23, 2025 गर्लफ्रेंड ने बंद किया कॉल पर बात करना तो लड़के ने घर के बाहर कर दी बमबारी
प्यार में मिला धोखा तो लड़की के घर के बाहर फैला दी दहशत

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क:- यूपी के प्रयागराज से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां एक बाइक पर सवार तीन युवक ने एक किराना दुकान को निशाना बना कर उसमें बम फेंककर दहशत फैला दिया. इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में एक लड़की का मामला सामने आ रहा है. यह घटना अशोक साहू नाम के शख्स के मकान के आसपास की रात की लगभग 2 बजे की बताई जा रही है. सीसीटीवी फूटेज से पुलिस ने आरोपी के बारे में पता कर लिया है. पुलिस के द्वारा छानबीन के बाद पता चला कि आरोपी के राशन दुकान के मालिक के साथ कोई बैर नहीं था बल्कि यह एक प्रेम प्रसंग का मामला था. तीनों अपराधी मे से एक युवक की गर्लफ्रेंड आशोक साहू के घर के आसपास में ही रहती थी. और लड़की ने कुछ दिन पहले ही युवक से बात करना बंद कर दिया था. इसी से नाराज होकर युवक ने धमकी दी थी कि अगर वो फिर से बात करना शुरु नहीं करेगी तो उसके घर के बाहर बमबारी कर देंगे. इसी को सच साबित करने के लिए अदनान ने अपने दो साथी को लेकर वहां पहुंचा और अशोक साहू के घर के सामने लगातार तीन बम फोड़ दिए. इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गया.