न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक पिता और पुत्र का रिश्ता काफी खास होता है. यह रिश्ता विश्वास, सम्मान, मार्गदर्शन, प्यार से भरा हुआ होता है. पिता-पुत्र का रिश्ता केवल खून का नहीं होता है, बल्कि यह एक गहरा भावनात्मक बंधन होता है. यह रिश्ता बच्चे के जीवन को आकार देता है. कई लोगों का यह मानना है कि पिता और पुत्र के रिश्ते में हमेशा ही दूरी रहती है. लेकिन सच्चाई तो यह है कि इस रिश्ते में पिता और पुत्र एक दूसरे का सम्मान करने की भावना रखते है. ऐसे में पिता पुत्र भी एक दूसरे से खुलकर बातें कर सकते है. लेकिन एक पिता ने तो इस रिश्ते को ही खत्म कर दिया. उसने अपने बेटे का गला रेत दिया. जी हां आपने सही सुना, एक हैवान पिता ने अपने 3 साल के मासूम बेटे को मौत के घाट उतार दिया. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला
यह भयावह घटना महाराष्ट्र के पुणे की है. यहां एक खूनी पिता ने अपने हुई तीन साल के मासूम बेटे को मौत के घाट उतार दिया. उसने अपने बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी. वह पिता एक आईटी इंजीनियर है. उसका नाम माधव टीकेटी है. उसे अपनी पानी पर अवैध संबंध का शक था. इस कारण उसे उसने गुस्से में अपने बेटे की हत्या कर दी. इस मामले के आरोपी को पुलिस ने चंदननगर इलाके से गिरफ्तार किया है.
इस घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना का आरोपी माधव टीकेटी मूल रूप से विशाखापट्टनम का रहने वाला है. उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होता था. इसे लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन काफी लड़ाई-झगड़े होते रहते थे. पुलिस ने आगे बताया कि शुक्रवार 21 मार्च को दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद अपने बेटे को लेकर आरोपी घर से चला गया था. इसके बाद उसने अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया. उसने चंदननगर के जंगल में जाकर अपने बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी.
उस दिन जब रात में पति और बेटा घर नहीं आए तो उसकी पत्नी ने चंदननगर थाने में अपने पति और बेटे की लापता होने की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद इलाके में लगे CCTV फुटेज की पुलिस ने छानबीन की. पुलिस ने CCTV में देखा कि आरोपी अपने बेटे को घर से लेकर निकलता है और बाद में जाकर एक बार में बैठ जाता है. इसके बाद वह रात में करीब 12.30 बार से निकलता है. इसके बाद उसे सुपरमार्केट में भी देखा गया था. इसके अगले दिन के सुबह में यह व्यक्ति चंदननगर के पास जंगल से नशे के हालात में मिला. इसके बाद पुलिस ने उससे उसके बेटे के बारे में जानकारी ली. उसने बताया कि उसने अपने बेटे को मार दिया है. इसके बाद पुलिस ने जंगल में तलाशी की. इस दौरान पुलिस को उसके बेटे का गला कटा हुआ शव बरामद हुआ.