Wednesday, Mar 26 2025 | Time 00:37 Hrs(IST)
देश-विदेश


पत्नी के अवैध संबंध को लेकर पति को था शक, गुस्से में 3 साल के मासूम बेटे का रेत दिया गला, जंगल से शव की हुआ बरामद

पत्नी के अवैध संबंध को लेकर पति को था शक, गुस्से में 3 साल के मासूम बेटे का रेत दिया गला, जंगल से शव की हुआ बरामद
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: एक पिता और पुत्र का रिश्ता काफी खास होता है. यह रिश्ता  विश्वास, सम्मान, मार्गदर्शन, प्यार से भरा हुआ होता है. पिता-पुत्र का रिश्ता केवल खून का नहीं होता है, बल्कि यह एक गहरा भावनात्मक बंधन होता है. यह रिश्ता बच्चे के जीवन को आकार देता है. कई लोगों का यह मानना है कि पिता और पुत्र के रिश्ते में हमेशा ही दूरी रहती है. लेकिन सच्चाई तो यह है कि इस रिश्ते में पिता और पुत्र एक दूसरे का सम्मान करने की भावना रखते है. ऐसे में पिता पुत्र भी एक दूसरे से खुलकर बातें कर सकते है. लेकिन एक पिता ने तो इस रिश्ते को ही खत्म कर दिया. उसने अपने बेटे का गला रेत दिया. जी हां आपने सही सुना, एक हैवान पिता ने अपने 3 साल के मासूम बेटे को मौत के घाट उतार दिया. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है. 

 

क्या है मामला

यह भयावह घटना महाराष्ट्र के पुणे की है. यहां एक खूनी पिता ने अपने हुई तीन साल के मासूम बेटे को मौत के घाट उतार दिया. उसने अपने बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी. वह पिता एक आईटी इंजीनियर है. उसका नाम माधव टीकेटी है. उसे अपनी पानी पर अवैध संबंध का शक था. इस कारण उसे उसने गुस्से में अपने बेटे की हत्या कर दी. इस मामले के आरोपी को पुलिस ने चंदननगर इलाके से गिरफ्तार किया है. 


इस घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना का आरोपी माधव टीकेटी मूल रूप से विशाखापट्टनम का रहने वाला है. उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होता था. इसे लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन काफी लड़ाई-झगड़े होते रहते थे. पुलिस ने आगे बताया कि शुक्रवार 21 मार्च को दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद अपने बेटे को लेकर आरोपी घर से चला गया था. इसके बाद उसने अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया. उसने चंदननगर के जंगल में जाकर अपने बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी. 

 

उस दिन जब रात में पति और बेटा घर नहीं आए तो उसकी पत्नी ने चंदननगर थाने में अपने पति और बेटे की लापता होने की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद इलाके में लगे CCTV फुटेज की पुलिस ने छानबीन की. पुलिस ने CCTV में देखा कि आरोपी अपने बेटे को घर से लेकर निकलता है और बाद में जाकर एक बार में बैठ जाता है. इसके बाद वह रात में करीब 12.30 बार से निकलता है. इसके बाद उसे सुपरमार्केट में भी देखा गया था. इसके अगले दिन के सुबह में यह व्यक्ति  चंदननगर के पास जंगल से नशे के हालात में मिला. इसके बाद पुलिस ने उससे उसके बेटे के बारे में जानकारी ली. उसने बताया कि उसने अपने बेटे को मार दिया है. इसके बाद पुलिस ने जंगल में तलाशी की. इस दौरान पुलिस को उसके बेटे का गला कटा हुआ शव बरामद हुआ. 

 


 

 


 
अधिक खबरें
Mango Leaves Benefits: आम तो है ही साथ में पत्ते भी हैं शरीर के लिए काफी मददगार, ऐसे ले सकते हैं लाभ..
मार्च 25, 2025 | 25 Mar 2025 | 8:31 PM

आम के पत्ते बिटामिनों से भरपूर होता है, इसमें ए, सी और बी प्रचुर मात्रा में पाई जाती है. जो कई तरह के समस्याओं को दूर करने में मददगार होता है. आइए जानते हैं इसके फायदे के बारे में..

मेला घुमने गए युवक ने फ्री में मांगा आईसक्रीम, नहीं मिलने पर मुंह में बंदूक डाल कर मार दी गोली
मार्च 25, 2025 | 25 Mar 2025 | 7:52 AM

मेले में गया युवक फ्री मे मांगा आइसक्रीम जब नहीं मिली तो आईसक्रीम बेचने वाले के मुंह में गोली चला दिया. हां सही सुना आपने ये घटना बिहार के भागलपुर की है. यह घटना सोमवार रात की एक मेले की है. इसमें एक शख्स को गोली मार कर हत्या कर दी है. 22 वर्षीय दुखन तांती मेले में आइसक्रीम बेचकर अपना घर का पेट पालता था. ए

आज के युवा को 5वीं का मैथ्स तक नहीं आता तो नौकरी कहां से मिलेगा.. Gen Z को लेकर छिड़ी बहस
मार्च 25, 2025 | 25 Mar 2025 | 7:15 PM

एक सीईओ ने हाल ही में अपना लिंक्डइन पर एक पोस्ट कियाहै जिसको लेकर युवाओं के बीच एक बहस छिड़ गई है. उसने एक कॉलेज के कैंपस में 50 छात्रों के एक सवाल पूछा यह सवाल क्लास 5 के लेवल का था, इसमें से मात्र दो लोगों ने ही इस सवाल का जवाब दे सका. आज की जेनेरेश

प्रेमी के संग बिस्तर पर थी बीवी, पति ने देखते ही कर दिया गुप्तांग पर प्रहार, हुआ बे..
मार्च 25, 2025 | 25 Mar 2025 | 5:57 AM

मेरठ जिले में सौरभ हत्याकांड का मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि एक और सनसनीखेज मामला इश जिले से सामने आती दिख रही है,

बिहार बोर्ड का सेकेंड टॉपर के पिता हैं सिक्योरिटी गार्ड, 10वीं में भी लहराया था परचम
मार्च 25, 2025 | 25 Mar 2025 | 5:13 PM

बिहार बोर्ड के इंटर की परीक्षा में सेकेंड टॉपर के रुप में आकास कुमार का नाम सामने आ रहा है. विज्ञान संकाय में आकाश ने न सिर्फ अपना गांव का नाम रौशन किया बल्कि पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है. आकाश ने 500 में 480 अंक लाए हैं यानी की 96 फीसदी. आकाश का यह रिजल्ट साबित करता है कि ग्रामीन क्षेत्रों में पढ़कर भी शहरें में रहने वाले उंचे उंचे बिल्डिंगो में पढ़ने वाले छात्रों को मात दे सकता है.