न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: भारी बारिश के बाद देश के कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बिहार में भी भारी बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया है. इस बीच भागलपुर में बाढ़ का पानी रेलवे पुल तक पहुंच गया. जिसके बाद कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं और कई ट्रेनों के रूट भी डायवर्ट किए गए हैं. पूर्व मध्य रेलवे ने एक बयान में इसकी जानकारी दी है. बयान के मुताबिक, रविवार को बिहार के भागलपुर जिले में बाढ़ का पानी एक पुल के गर्डर तक पहुंच गया. जिसके बाद कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं.
पूर्व मध्य रेलवे ने एक बयान में कहा कि बाढ़ का पानी सुल्तानगंज और रतनपुर स्टेशनों के बीच पुल संख्या 195 के गर्डर को छू गया. इसके बाद कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं. इसके बाद जमालपुर-भागलपुर मंडल से गुजरने वाली कई अन्य ट्रेनों के रूट बदल दिए गए. बयान के मुताबिक, "शनिवार रात 11:45 बजे बाढ़ का पानी पुल के गर्डर को छू गया. इतना ही नहीं, जमालपुर-भागलपुर मंडल में कुछ जगहों पर कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं."रविवार को बिहार में बाढ़ के कारण रद्द की गई ट्रेनों में जमालपुर-किउल मेमू स्पेशल, पटना-दुमका एक्सप्रेस, सरायगढ़-देवघर स्पेशल और भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. जिन ट्रेनों के रूट बदले गए हैं उनमें हावड़ा-गया एक्सप्रेस, अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, सूरत-भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल शामिल हैं.