देश-विदेशPosted at: जून 17, 2024 मात्र 25,000 रुपए के लिए भाई ने साइलेंसर से पीट कर भाई की कर दी हत्या, ये था मामला..
![मात्र 25,000 रुपए के लिए भाई ने साइलेंसर से पीट कर भाई की कर दी हत्या, ये था मामला..](https://www.news11.live/cms/gall_content/2024/6/2024_6$largeimg17_Jun_2024_214023553.jpg)
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- यूपी के बिजनौर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, यहां एक भाई ने अपने ही दूसरे भाई को मोटरसाइकिल के साईलेंसर से हमला कर उसकी हत्या कर दी. मृतक दिल्ली में रहकर काम करता था और इद मनाने घर आया था. बता दें कि 25 हजार रुपए के लिए भाई ने भाई की हत्या कर दी. इद मनाने घर आया भाई की भाई के साथ उधार पैसे को लेकर बकझक हुई जिसमें एक भाई ने अपने भाई की पीट पीट कर हत्या कर दी. आदिल के अपने चचेरे भाई के उपर 25 हजार रुपए उधार थे जब उससे पैसे मांगने लगा तो दोनों में उधारी पैसे को लेकर बकझक शुरु हो गई, देखते ही देखते दोनों में विवाद बढ़ने लगा इसी पर सद्दाम ने भाई को साईलेंसर से हमला कर दिया. जिसमें भाई आदिल बुरी तरह से लहुलहान हो गया. आनन-फानन में उस अस्पताल ले जाया गया फिर अस्पताल में उसने अपना दम तोड़ दिया. मृतक आदिल दिल्ली में रहकर सिलिंग का काम करता था. आदिल को मौत पर कोहराम मच गया वहीं आरोपी सद्दाम वहां से फरार हो गया. परिजन थाना पहुंचे और आऱोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.