न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा करेंगे. विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की. बता दें कि इस बार एससीओ शिखर सम्मेलन की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है. ये बैठक 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित होगी.
पाकिस्तान ने भारत को दिया था निमंत्रण
पाकिस्तान के पास इस बार की शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट (CHG) की अध्यक्षता है. काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट (CHG) की अध्यक्षता हर वर्ष रोटेट होती रहती है. इसी को लेकर पाकिस्तान अक्टूबर में दो दिवसीय एससीओ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट मीटिंग की मेजबानी करेगा. इससे पहले पाकिस्तान ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शंघाई सहयोग संगठन की काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट की बैठक में आमंत्रित किया था.
पिछले साल भारत ने की थी मेजबानी
बता दें कि SCO शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत ने पिछले साल वर्चुअल मोड में आयोजित की थी. इसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ऑनलाइन शामिल हुए थे. वहीं, पाकिस्तान के तत्कालीन विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने गोवा में आयोजित SCO विदेश मंत्रियों की परिषद की 2 दिवसीय बैठक में भाग लिया था. वह लगभग 12 वर्षों में भारत का दौरा करने वाले पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री थे. SCO में भारत, रूस, चीन, कजाकिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं.