झारखंडPosted at: मार्च 08, 2025 गावां में वन विभाग की कार्रवाई, 25 हजार का बोटा लकड़ी जब्त
संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गावां/डेस्क: गावां वन विभाग की टीम ने शनिवार को बरमसिया जंगल से 25 हजार मूल्य का बोटा लकड़ी जब्त किया है. वन विभाग ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. जब्त लकड़ी को गावां वन प्रक्षेत्र कार्यालय में लाकर रखा गया है. वनपाल राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ईंट भट्ठा में खपाने के उद्देश्य से बरमसिया जंगल में सखुआ एवं जलवान की लकड़ी को काटकर रखा गया है. सूचना के सत्यापन के बाद उक्त स्थल से लकड़ी को जब्त कर लिया गया. कहा कि मामले में वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. अभियुक्तों का नाम पता लगाया जा रहा है. मौके पर वनरक्षी सुरेश महतो, हीरालाल पंडित, जिलाजित कुमार आदि थे.