प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह व्यवसायिक समिति के अध्यक्ष दीपक राज ने राज्य के पर्यटन और नगर ग्रामीण विकास मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू से बेतला में मुलाकात कर बरवाडीह बाजार क्षेत्र के विकास और व्यवसायिक वर्ग की समस्याओं को लेकर तीन सूत्री मांगपत्र सौंपा.
व्यवसायिक वर्ग के हित में रखीं ये मांगे
दीपक राज ने मांगपत्र के माध्यम से मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए निम्नलिखित आवश्यक मुद्दों को उठाया:
1. सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना:
आदर्श नगर, मुख्य बाजार, मुर्गा मंडी, सब्जी मार्केट, बस स्टैंड और विवेकानंद चौक सहित 50 से अधिक स्थानों पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग.
2. बंद पड़े शौचालयों को चालू कराना:
बरवाडीह बाजार और बस स्टैंड में वर्षों से बंद पड़े सार्वजनिक शौचालयों को फिर से चालू करने की जरूरत पर जोर
3. सीसीटीवी कैमरों की स्थापना:
बरवाडीह बाजार और प्रमुख चौक-चौराहों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग.
मंत्री ने दिया आश्वासन
पर्यटन मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू ने मांगपत्र को गंभीरता से पढ़ते हुए सभी मांगों को जायज बताया और इन मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया.
इस पहल से व्यवसायिक वर्ग की समस्याओं का समाधान होने के साथ-साथ बरवाडीह बाजार क्षेत्र का विकास भी सुनिश्चित होगा.