न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पिछले 24 घंटों से राजधानी रांची में मौसम शुष्क रहा हैं. सुबह और शाम हल्का ठंड का अहसास और दोपहर में कड़ी धूप देखने को मिली हैं. यही हाल लगभग अन्य जिलों में भी देखा गया हैं. बात अगर रविवार यानी आज की करें तो मौसम में एक बार फिर यू टर्न लिया हैं. ठंड के बाद अब लोगों को गर्मी लगने लगी हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल झारखंड में मौसम सामान्य रहेगा और साथ ही अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती हैं. अब धीरे-धीरे लोगों को गर्मी का एहसास होने लगेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, आज बारिश की संभावना नहीं हैं. आज अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15-17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की आशंका हैं. जिसके तहत अब लोगों को अच्छी खासी ठंड लगने वाली हैं. इसलिए बदलते मौसम को देखते हुए खुद को हाइड्रेट रखें. हालांकि शाम में हल्की ठंडी हवा चलेगी.
बात अगर सबसे गर्म जिले की करें तो सरायकेला में 35.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है और अगर बात ठंडे जिले की करे तो खूंटी में 9.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया हैं.