Monday, Mar 10 2025 | Time 03:19 Hrs(IST)
झारखंड


Jharkhand Weather Update: झारखंड में छाया गर्मी का प्रकोप, 5 डिग्री तक बढ़ेगा पारा, जानें आज का वेदर अपडेट

इस मौसम से खुद को बचाएं
Jharkhand Weather Update: झारखंड में छाया गर्मी का प्रकोप, 5 डिग्री तक बढ़ेगा पारा, जानें आज का वेदर अपडेट

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: पिछले 24 घंटों से राजधानी रांची में मौसम शुष्क रहा हैं. सुबह और शाम हल्का ठंड का अहसास और दोपहर में कड़ी धूप देखने को मिली हैं. यही हाल लगभग अन्य जिलों में भी देखा गया हैं. बात अगर रविवार यानी आज की करें तो मौसम में एक बार फिर यू टर्न लिया हैं. ठंड के बाद अब लोगों को गर्मी लगने लगी हैं. 
 
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल झारखंड में मौसम सामान्य रहेगा और साथ ही अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती हैं. अब धीरे-धीरे लोगों को गर्मी का एहसास होने लगेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, आज बारिश की संभावना नहीं हैं. आज अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15-17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की आशंका हैं. जिसके तहत अब लोगों को अच्छी खासी ठंड लगने वाली हैं. इसलिए बदलते मौसम को देखते हुए खुद को हाइड्रेट रखें. हालांकि शाम में हल्की ठंडी हवा चलेगी.
 
बात अगर सबसे गर्म जिले की करें तो सरायकेला में 35.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है और अगर बात ठंडे जिले की करे तो खूंटी में 9.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया हैं.
 
 
 
अधिक खबरें
Jharkhand Weather Update: झारखंड में छाया गर्मी का प्रकोप, 5 डिग्री तक बढ़ेगा पारा, जानें आज का वेदर अपडेट
मार्च 09, 2025 | 09 Mar 2025 | 8:29 AM

पिछले 24 घंटों से राजधानी रांची में मौसम शुष्क रहा हैं. सुबह और शाम हल्का ठंड का अहसास और दोपहर में कड़ी धूप देखने को मिली हैं. यही हाल लगभग अन्य जिलों में भी देखा गया हैं. बात अगर रविवार यानी आज की करें तो मौसम में एक बार फिर यू टर्न लिया हैं. ठंड के बाद अब लोगों को गर्मी लगने लगी हैं.

बेतला में पर्यटन मंत्री सुदीव्य कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक, पर्यटन और वन संरक्षण पर दिया जोर
मार्च 08, 2025 | 08 Mar 2025 | 9:55 AM

शनिवार को राज्य के पर्यटन मंत्री सुदीव्य कुमार पलामू व्याघ्र संरक्षण के शासी निकाय की बैठक में भाग लेने बेतला पहुँचे. वहाँ पहुँचने पर वन रक्षी टीम द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, जीप सदस्य संतोषी शेखर, डायरेक्टर कुमार आशीष और डीएफओ प्रजेशकांत जैना ने मंत्री का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.

व्यवसायिक समिति ने पर्यटन मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू से की मुलाकात, तीन सूत्री मांगपत्र सौंपा
मार्च 08, 2025 | 08 Mar 2025 | 10:03 AM

बरवाडीह व्यवसायिक समिति के अध्यक्ष दीपक राज ने राज्य के पर्यटन और नगर ग्रामीण विकास मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू से बेतला में मुलाकात कर बरवाडीह बाजार क्षेत्र के विकास और व्यवसायिक वर्ग की समस्याओं को लेकर तीन सूत्री मांगपत्र सौंपा.

गावां में वन विभाग की कार्रवाई, 25 हजार का बोटा लकड़ी जब्त
मार्च 08, 2025 | 08 Mar 2025 | 10:10 AM

गावां वन विभाग की टीम ने शनिवार को बरमसिया जंगल से 25 हजार मूल्य का बोटा लकड़ी जब्त किया है. वन विभाग ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. जब्त लकड़ी को गावां वन प्रक्षेत्र कार्यालय में लाकर रखा गया है. वनपाल राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ईंट भट्ठा में खपाने के उद्देश्य से बरमसिया जंगल में सखुआ एवं जलवान की लकड़ी को काटकर रखा गया है. सूचना के सत्यापन के बाद उक्त स्थल से लकड़ी को जब्त कर लिया गया. कहा कि मामले में वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. अभियुक्तों का नाम पता लगाया जा रहा है. मौके पर वनरक्षी सुरेश महतो, हीरालाल पंडित, जिलाजित कुमार आदि थे.

गांडेय प्रखंड के देवनडीह में अगलगी से हजारों का नुकसान
मार्च 08, 2025 | 08 Mar 2025 | 10:17 AM

देवनडीह गांव निवासी प्रकाश राम के घर में रखे पुआल के ढेर में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरे पुआल के ढेर को अपनी चपेट में ले लिया. धुआं उठता देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका. भुक्तभोगी प्रकाश राम ने बताया कि इस अगलगी में उनका लगभग 12 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. प्रकाश राम ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.