न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- आप की राज्यसभा सांसद औऱ दिल्ली की पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने एक गभीर आरोप लगाया है , उन्होने कहा है कि सीएम आवास में उनके साथ बदसलूकी की गई है. दिल्ली सीएम आवास से पीसीआर के पास कॉल गई औऱ करने वाले ने खुद को स्वाती मालीवाल बताकर ये कहा कि उनके साथ मारपीट की गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस से मीडिया में आी खबर से पता चला है कि मुख्यमंत्री आवास के अंदर से सुबह करीब 9 बजे दिल्ली पुलिस को दो पीसीआर की कॉल आई. कॉल करने वाली ने कहा कि वे स्वाती मालीवाल बोल रहीं है. उसने खुद के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. खबरों के मुताबिक आरोप मुख्यमंत्री अरबिंद केजरीवाल के पीए पर लगाया गया है.
2024 में पद से दी है इस्तीफा
बता दें कि स्वाती मालीवाल को आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा प्रत्याशी बनाया था, पहले वो दिल्ली महिला आयोग की अधयक्ष थी, प्रत्याशी बनने के बाद उसे इस पद से इस्तीफा देना पड़ गया था. 2024 में उसने इस पद से इस्तीफा दिया था. दिल्ली सरकार ने 2015 में अध्यक्ष पद की इस्तीफा दी.