न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः पाक के पूर्व सूचना प्रसारण मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने एक बार फिर से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जिक्र किया है. उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ और उनकी तुलना उनके नाना और भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि 'पाकिस्तानी नेता ने राहुल की तुलना उनके नाना और भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से की है. उन्होंने कहा कि वह जवाहरलाल की तरह समाजवादी हैं. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी में एक समाजवादी नेता के गुण है. भारत और पाकिस्तान के अलग हुए 75 साल हो गए लेकिन समस्याएं एक जैसी है.'
वहीं अपनी अलगी पोस्ट करते हुए चौधरी फवाद हुसैन ने कहा कि 'राहुल जी अपने दादा परदादा की तरह समाजवादी सोच रखते हैं, राहुल की कल रात की स्पीच सुनी, कहा 30 से 50 परिवार पूरे भारत की संपत्ति के मालिक हैं, सही कहा यहां पाकिस्तान में भी पाकिस्तान बिज़नेस कौंसिल वाले सेठ 75% के मालिक हैं, पूंजीवाद का सबसे बड़ा चुनौती संपत्ति का न्यायपूर्ण वितरण हैं.'
राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने साधा निशाना
इधर, फवाद द्वारा राहुल गांधी के तारीफ करने पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि 'पाकिस्तान में लगातार हो रही प्रशंसा के लिए राहुल गांधी जी को बधाई!! पाकिस्तान में श्री राहुल गांधी के इतने बड़े प्रशंसक हैं! यहां तक कि फवाद हुसैन चौधरी जैसे वरिष्ठ राजनीतिक नेता, जो सूचना और प्रसारण मंत्री थे, वे भी राहुल गांधी के प्रशंसक हैं!'