झारखंडPosted at: मार्च 21, 2025 टेंडर घोटाला मामला: पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की डिस्चार्ज याचिका पर हाईकोर्ट में 5 अप्रेल को होगी सुनवाई
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: टेंडर घोटाला मामले के आरोपी पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की डिस्चार्ज याचिका पर हाईकोर्ट में 5 अप्रेल को सुनवाई होगी. आलमगीर आलम पर टेंडर घोटाला के जरिए करोड़ों रुपए की मनी लाउंड्रिंग करने का आरोप है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से शुक्रवार को जवाब दाखिल करने के लिए समय देने का आग्रह किया गया था. जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है.
पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की डिस्चार्ज याचिका पर न्यायाधीश जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में सुनवाई हुई. बता दें कि आलमगीर आलम फिलहाल जेल में हैं. रांची प्रीवेन्शन ऑफ़ मनी लाउंड्रिंग एक्ट (PMLA) की विशेष कोर्ट ने उनके खिलाफ आरोप गठित कर दिया है. आलमगीर आलम ने गठित आरोप को हाईकोर्ट में चुनती दी है.