अजीत कुमार/न्यूज 11 भारत
लातेहार/डेस्क: बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गाबाड़ी में समिति अध्यक्ष रवि सिंह के नेतृत्व में भागवत कथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व कथा वाचिका पंडित वैदेही दासी किशोरी को पूजा समिति द्वारा चुनरी ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया. मौके पर कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक बलजीत राम, बालूमाथ पूर्वी जीप सदस्य प्रियंका कुमारी सहित प्रखंड क्षेत्र के कई प्रबुद्ध नागरिक ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर सामूहिक रूप से विधिवत उद्घाटन किया. इसके बाद भागवत कथा की शुरुआत हुई. कथा को सुनने के लिए प्रखंड क्षेत्र के कोने-कोने से महिला पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे और कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित देखे गए.
बता दें कि भागवत कथा वाचिका पंडित वैदेही द्वारा 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक दोपहर 1:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक कहीं जाएगी. समिति के द्वारा बैठने के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है और समिति के अध्यक्ष रवि सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के श्रद्धालुओं को समय पर पहुंचकर कथा का सुनने का सादर आमंत्रित की गई है बता दें की सुरक्षा की दृष्टिकोण से बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय द्वारा नजर रखी जा रही है और जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं थाना प्रभारी ने उपद्रवियों से कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि शांति व्यवस्था को भंग करने वालों को कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.