अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: सोमवार को कुंदा पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत कटेल नदी पर ऊंच स्तरीय पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने किया. यह पुल कुंदा और लावालौंग गांवों को आपस में जोड़ेगा, जिससे ग्रामीणों को शहरी क्षेत्रों में आवाजाही में सहूलियत मिलेगी. इस अवसर पर विधायक डॉ. महतो ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण सड़कों को शहरी सड़कों से जोड़ने का प्रयास जारी है और गांवों में पुल-पुलिया का तेजी से निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण से ग्रामीणों को न केवल आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि किसान अपनी उपज, साग-सब्जी और अन्य उत्पाद शहरी बाजारों में आसानी से बेच सकेंगे, जिससे उन्हें रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. डॉ. महतो ने कहा कि क्षेत्र में विकास के अन्य कार्य भी लगातार किए जा रहे हैं और उनके सफल क्रियान्वयन में सभी का सहयोग आवश्यक है. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य अरविंद कुमार, उप प्रमुख अनिल कुमार महतो, कुंदा मुखिया ओंकारेश्वर महतो, इन्द्रनाथ महतो, प्रमोद राम, बारीडारी मुखिया, उप मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और कई ग्रामीण उपस्थित थे.