न्यूज़11भारत
बगोदर/डेस्क: मुंबई में झारखंड भवन निर्माण की स्वीकृति मिलने और आज इसके शिलान्यास के अवसर पर झारखंडी एकता संघ के राष्ट्रीय महासचिव सदरूल शेख ने खुशी जाहिर की. बगोदर के कुदर गांव निवासी सदरूल शेख ने इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और इस मांग को सरकार तक पहुंचाने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले विधायक विनोद सिंह का आभार प्रकट किया है.
सदरूल शेख ने बताया कि इस भवन से झारखंड से मुंबई आने वाले मरीजों, प्रवासी मजदूरों और उनके परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि मुंबई में बड़ी संख्या में झारखंडी प्रवासी अपने परिवारों के साथ रहते हैं, जिन्हें विभिन्न प्रमाण पत्रों और सरकारी कागजात के लिए बार-बार अपने गृह राज्य झारखंड जाना पड़ता है. झारखंड भवन के निर्माण से यह समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी.
उन्होंने झारखंड सरकार से मांग की है कि इस भवन में बीडीओ स्तर के एक अधिकारी की नियुक्ति की जाए, जो प्रवासी मजदूरों के बच्चों और उनके परिवारों को यहीं से प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने में सहायता करे. ज्ञात हो कि झारखंडी एकता संघ मुंबई में कार्यरत एक संगठन है, जो मुंबई में प्रवासी झारखंडी मजदूरों को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करता है, और झारखंड भवन का निर्माण इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.