न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं. यह मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र से शनि देव के दर्शन के लिए निकली चार छात्राएं रहस्यमय तरीके से लापता हो गई हैं.
जानें पूरा मामला
यह घटना अंगदपुर गांव की है, जहां से शनिवार को चारों छात्राएं मालपुरवा बस स्टॉप स्थित शनि मंदिर जाने के लिए घर से निकली थी. देर रात तक वापस न लौटने पर उनके परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने पुलिस में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई. जानकारी के मुताबिक, इन चारों में से दो सगी बहनें हैं.
लापता छात्राओं की पहचान शिवानी (कक्षा 10), नेहा (कक्षा 9) – दोनों आशीष कुमार की बेटियां, रीशु (कक्षा 10)- पिता मुन्नूलाल, और खुशबू देवी (कक्षा 10)- पिता रामसिंह के बेटियों के रूप में हुई हैं. सभी छात्राएं अलग-अलग विद्यालयों में पढ़ाई करती है और शनिवार को शनि मंदिर के दर्शन के लिए एक साथ निकली थी.
परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत
परिजनों ने सभी संभावित स्थानों पर खोजबीन की, लेकिन जब लड़कियों का कोई सुराग नहीं मिला, तो कहिंजरी चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छात्राओं की तलाश शुरू कर दी हैं.
पुलिस की कार्रवाई
रसूलाबाद कोतवाली के कार्यवाहक थाना प्रभारी वीरेंद्र बहादुर ने यह बताया है कि मामले की सूचना प्राप्त होते ही जांच शुरू कर दी गई हैं. हालांकि, छात्राओं के पास मोबाइल न होने के कारण उनकी खोजबीन में दिक्कतें आ रही हैं. पुलिस सभी संभावित विकल्पों पर काम कर रही है और जल्द से जल्द छात्राओं का पता लगाने का प्रयास कर रही हैं.
अभी तक कोई सुराग नहीं
लापता छात्राओं के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे है ताकि छात्राओं को सुरक्षित घर वापस लाया जा सकें.