झारखंड » दुमकाPosted at: नवम्बर 27, 2024 मसलिया के मुर्गीमोड़ में जहर देकर चार पशुधनों को मार डाला
न्यूज़ 11 भारत
दुमका/डेस्क: मसलिया थाना क्षेत्र के खुटोजोरी पंचायत के धावाडंगाल मुर्गीमोड़ निवासी पशुपालक किसानकारू मियां पिता हासिम मियां का मैदान में खूंटी में बांधे एक दुधारू गाय व तीन बकरी को किसी असमाजिक तत्व ने घांस में जहर खिलाकर मार डाला. जिससे चारों जानवरों की मैदान में ही तड़प तड़प कर मौत हो गई. कारू ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह मंगलवार प्रातः दुधारू गाय व तीन बकरियों को चरने के लिए पाटनपुर मुर्गीमोड़ के बीच मैदान में खूंट कर घर आया. दोबारा बारह बजे मध्याह्न को जैसे पानी पिलाने के लिए गया तो देखा चारों जानवर चारों खाने चित पड़ा हुआ है. गाय के मुंह से झाग व रक्त निकला हुआ है बकरियों की भी वही दशा है. आनन फानन में जब पशु चिकित्सक के पास गया तो उन्होंने आकर बताया कि यह कब का मर चुका है. पशुपालक कारू मियां का कहना है कि किसी ने घांस में जहर मिलाकर खिलाया है जिस कारण इस बेरहमी से चारों जानवरों की मौत हो गई. उन्होंने प्रशासन से जांचकर कर दोषियों को पकड़ने व कारवाई करने की मांग की है. इन पशुधनों की कीमत पचास हजार के आस पास बताया है.