न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मीरपुर इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पांच दोस्तों को आधी रात को हुई शराब पार्टी के बाद चार दिनों के भीतर उनकी मौत हो गई. मृतकों की पहचान सुंदर, दीपू, विक्की, चंद्रपाल और महेश कुमार के रूप में हुई हैं.
जानें पूरा मामला
दरअसल, पांच दोस्तों ने आधी रात को शराब पार्टी की थी. जिसके बाद जैसे ही वह अपने घर पहुंचे, उनकी हालत बिगड़ने लगी. पहले तो परिवार वालों ने इसे हल्के में लिया, लेकिन जब स्थिति गंभीर हुई तो सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद चार दिनों के भीतर सभी की मौत हो गई.
एसएसपी ने क्या कहा
एसएसपी अंतिल ने यह कहा है कि घटना की जानकारी मिलते ही आदर्श कॉलोनी में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई, जहां से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि वह अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे है और सभी घरों की तलाशी ली जा रही हैं. साथ ही अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों की सूची बनाई जा रही हैं.
दहशत का माहौल
मीरपुर में हुई इस घटना से दहशत का माहौल है, जहां लोग लंबे समय से अवैध शराब के धंधे का शिकार हो रहे हैं. पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्ती से निपटा जाएगा ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.